जयपुर: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। कई सीटों के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। झुंझुनूं सीट पर भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। वहीं, दौसा में मंत्री किरोरीलाल मीना के भाई जगमोहन मीना को हार का सामना करना पड़ा है। प्रदेश की झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था। इन सीटों के नतीजे कई प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और कुछ ही देर में यह साफ हो जाएगा कि किस उम्मीदवार के सिर पर विधायक का ताज सजेगा। सबसे ज्यादा दिलचस्पी झुंझुनूं, दौसा, खींवसर और देवली-उनियारा सीटों के नतीजों पर है। यहां से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ-साथ उनके करीबी प्रमुख नेताओं के लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।
Jhunjhunu Live: झुंझुनूं उपचुनाव में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत, 42599 वोटों से कांग्रेस के अमित ओला को पछाड़ा
झुंझुनूं विधानसभा सीट पर 22 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू को 89,599 वोट मिले हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को 42,599 वोटों से हराया है। ओला को कुल 47,000 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी, पूर्व राजेंद्र सिंह गुढ़ा को 38,610 वोट मिले हैं।